Royal Rajputana
![]() |
Royal Rajputana |
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिए , मां भवानी, हम राजपूतों को, दुश्मन भी खानदानी चाहिए!!
कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !! @राजपूत
जो तुम सोचते हो माना वो सही है पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है !
जिसने देखा हमारा अंदाज वो सदमो में है तभी तो दुनिया हमारे कदमो में है !
वो कहते थे तुम जीत न पाओगे हमने भी कह दिया की जीत जायेंगे और तुम देखते राह जाओगे !
अपने हाथो में अपना मान रखते है बोलकर नहीं अपने काम से अपनी पहचान रखते है !
मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतो की अकड़ जबरदस्त होती हे।
अभी राजपूत शान्त हे और दुनियादारी की चादर ओढ़ी है।पर जिस दिन दिमाग सटका ना,इतिहास तो इतिहास। भूगोल भी बदल देंगे।
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है। राजपूत …
I’m usually to blogging and i actually appreciate your content. The article has genuinely peaks my interest. I’m going to bookmark your web page and maintain checking for new details. I am looking for some good blog sites for studying. Rajput Quotes
ReplyDelete