Top 10 Whatsapp Status in Love
![]() |
Whatsapp Status in Love - |
1. दुनिया में सिर्फ #दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे # खुश रखो चाहे वो # अपना हो या # अपनों का.
2. क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, ‘और कुछ ?
3. छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही.
4. जिंदगी की राहों में मुस्कराते
रहो हमेशा, क्योंकि
उदास दिलों
को हमदर्द
तो मिलते हैं, हमसफ़र
नहीं. 
5. होंठ
तो मेरे है….पर मुस्कान
तुम्हारी क्यों हे,
लब्ज़
तो मेरे हे….फिर उन पर बातें तुम्हारी
क्यों हे ?
6. मुझसे नफरत
ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत
हो जायेगी.
7. सुन पगली हम तो #Shauk से #Status लिखते है,
पर लोगो को सच-मुच का #Shock लग जाते है.
8. ना तड़पाएगी, ना दिल को धड़कायेगी,
अपनी वाली, आने वाली ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी.
9. सुना
है आजकल तेरी मुस्कुराहट
गायब हो गयी है,
तू
कहे तो फिर से तेरे क़रीब
आ जाऊँ. 
10. तेरे दिल
में मेरी साँसों
को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क
में मेरी जां फ़ना हो जाय. 
No comments: