Top 10 Whatsapp Status in Love

Whatsapp Status in Love
Whatsapp Status in Love


1. दुनिया में सिर्फ #दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे # खुश रखो चाहे वो # अपना हो या # अपनों का.

2. क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, ‘और कुछ ?

3. छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही.

4. जिंदगी की राहों में मुस्कराते 😊 रहो हमेशा, क्योंकि

उदास दिलों 💘 को हमदर्द 💖 तो मिलते हैं, हमसफ़र 💑 नहीं. ❌

5. होंठ 👄 तो मेरे है….पर मुस्कान ☺ तुम्हारी क्यों हे,
लब्ज़ 💕 तो मेरे हे….फिर उन पर बातें तुम्हारी  क्यों हे ?

6. मुझसे नफरत 😡 ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत 💞 हो जायेगी.

7. सुन पगली हम तो ‪#‎Shauk‬ से ‪#‎Status‬ लिखते है,
पर लोगो को सच-मुच का ‪#‎Shock‬ लग जाते है.

8. ना तड़पाएगी, ना दिल को धड़कायेगी,
अपनी वाली, आने वाली ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी.

9. सुना 👂 है आजकल तेरी मुस्कुराहट 👩 गायब हो गयी है,
तू 👈 कहे तो फिर से तेरे क़रीब 💏 आ जाऊँ. 😍

10. तेरे दिल ❤ में मेरी साँसों 💓 को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क 💑 में मेरी जां फ़ना हो जाय. 😌😘 

No comments:

Powered by Blogger.