Sad Status for Whatsapp in Hindi

Sad Status for Whatsapp in Hindi
Sad Status for Whatsapp in Hindi

1. उनको समझो जिन्दगी , उनको समझो प्यार,
 धड़के दिल जिसके लिए, एक पल में सौ सौ बार.

2. नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है.

3. हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है.

4. बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.

5 .दोस्तों मत लगाना बोली हमारे अल्फाजो की,
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे.

6. कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.

7. जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.

8. नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.

9. ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.

10. मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती.


No comments:

Powered by Blogger.