One Liner Status in Hindi
![]() |
One Liner Status in Hindi - |
1. इंसान तो हर घर में पैदा होता है पर इंसानियत कहीं -कहीं ही जनम लेती है।
2. ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं। … जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
3. दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को….. अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी मेरे सीने पर
4. लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए
5. नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग … वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
6. इंसान की ख़ामोशी का मतलब ये है कि वो टूट चूका है
7. अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है
8. कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें —- कि बारिश भी हो , यार भी हो … और पास भी हो
9. ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को…बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं….!!
10. हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है , लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।
No comments: