Love Whatsapp Status in Hindi

Love Whatsapp Status in Hindi
Love Whatsapp Status in Hindi

1. आहिस्ता बोलने का उसका अंदाज भी कमाल था…..कानों ने कुछ सुना नही…और दिल सब समझ गया……

2. खुशनसीब कुछ ऐसे हो जाये हम , तुम हो , हम हो और इश्क़ हो जाए

3. मोहब्बत हो कर भी हम तुमसे छुपाते फिरते है, तुम्हे अनदेखा कर फिर छुप छुप कर देखा करते है.

4. एक हथेली तेरी हो..एक हथेली मेरी हो..दोनों मिलके अपने रब से प्यार की मांगे दुआ…प्यार के इस खेल में..दो दिलों के मेल में..जीत हो तो दोनों की हो ..हार अकेली मेरी हो ..!!

5. तेरे गुस्से पर भी प्यार आता है हमे, कोई तो है ज़िन्दगी में जो इतने हक् से हमें धमकाता है।

6. बंध जाये अगर किसी से रूह का बंधन,तो इजहार-ए-इश्क़ को अल्फ़ाज़ की जरूरत नहीं होती।

7. ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे..धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही..

8. मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है …..

9. नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है….

10. आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं जब कभी हम उनके सामने जाते हैं

11. हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है !!

No comments:

Powered by Blogger.