Valentines Day Shayari in Hindi 2017
![]() |
Hindi Valentines Day Shayari 2017 - |
1. मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हँसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की.
2. इतने दिन में साँस तो ले रहा था,
इतने दिन मेरा दिल धड़कता था,
तुम मेरे ज़िन्दगी में आने के बाद,
तुमने जीने का मतलब सिखाया था.
3. तुझे जो चाहा दिल से है,
मगर लगता नहीं आज केह पाउँगा,
यादें जो दास्ताँ बन गई है,
इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊंगा.
Happy Valentines Day 2017.
4. दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसको सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार.
5. ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है.
No comments: