Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi
Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi 

1. उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारो,
छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे.

2. इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए.

3. शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता.

4. रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.

5. मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए..
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.

6. एक से टूटा तो दूसरे ✔ से जोड़ लेते हैं,
आजकल रिश्ते भी वाई फाई के नेटवर्क की तरह हैं.

7. बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.

8. ज़िंदगी whats app के last seen जैसी है,
सब को अपनी छिपानी है,दूसरो की देखनी है.

9. वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और न चलो तो… किस्मत को ही बदल देता है.

10. जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं,
बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए.

No comments:

Powered by Blogger.