Best and cute love whatsapp status
![]() |
Best and cute love whatsapp status - |
1. अगर शायरी में इश्क लिखता हूँ तो चाहत साँस लेती है…हमारी धड़कनो में खुद तेरी मोहब्बत साँस लेती है…
2. मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले , पाना है तुझे खोने से पहले , और जीना है तेरे साथ मारने से पहले…
3. एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है,बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है…
4. शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया.
5. तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं …. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है .
6. वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो मे आनी होगी… वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी.
7. तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद.
8. चाहता हूँ तुझे अपने ❤ दिल में छुपाना…क्योकि बहुत बुरा है ये ज़माना…
9. सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है
10. बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।
No comments: